इन कागज़ों में बंद है किस्मत
ये 10th 12th की मार्कशीट
ये टीचर के दस्तखत
ये बस्ते का बोझ
और ये पढ़ाई हमे कामयाब बनाएगी-
ये फालतू की सोच
मैं ये नही कह रहा पढ़ना बुरा है
पढ़ाई के बिना जीवन अधूरा है
क्या अजीब दिमाग बांधा हम
इंडियंस का इन अंग्रेज़ो ने
कितने सालो पुराने सिस्टम से पढ़ाया जाता है हमे इनके phrases में
खुद इंडियन ही इंडियन की आज़ादी का दुश्मन है
शायद ये अंग्रेज़ी पढ़ाई ही सबसे बड़ी दुश्मन है
खुद पश्चिमी देशों में बच्चों को प्रतिभा को निखारा जाता है
और यहाँ बोझ कंधो पर टंगवाक़े बच्चों को रुलाया जाता है
फिर भी भारत के बालक मजबूरी में पढ़ते हैं और नोकरी करके नौकर बनते हैं
क्या कभी सोचा है क्यों विदेशी लोग ही ज्यादातर अमीर क्यों बनते है
क्यों इनके पास इतनी टेक्नोलॉजी होती है
क्योंकि हमारी तो आज भी (मैं हिन्दू हूँ तू मुस्लिम है)इस बात पे लड़ाई होती है
बंद हैं हम आज भी जात पात के विचार मे
और वो पूरी दुनिया चलते हैं बैठे विश्व की सरकार में
शिवकर बापूजी तलपड़े ने 1895 में पहला हवाई जहाज़ बनाया
जबकि राइट बंधुओ ने 1903 में बनाया
फिर भी उन्होंने हमारी कला को दबाया ओर खुद के नाम को आगे बढ़ाया
इंडियंस से पूरा विश्व किलसता है
आज देखलो यूट्यूब पर सिर्फ गुरु रंधावा का नाम चलता है
अब धीरे धीरे मेरा भारत जग रहा है
क्या माइकल जैक्सन,क्या शकीरा, अब तो भारतीय टीम THE KINGS के मस्तक पर WORLD OF DANCE का खिताब चमक रहा है
हम पहले भी KING थे ,कल भी रहेंगे
लेकिन इस बीच जातिवाद के नाम पर देश को बेचने वाले राजनीति में भंड रहेंगे
अगर सब मैं मैं छोड़ के हम बन जाये
तो इस बात में कोई शक नही की भारत विश्व गुरु बन जाये
जय हिंद
I like this blog so much, saved to bookmarks.
LikeLike
Super se bhi upar… Very nice👌👌😍
LikeLiked by 1 person
Very good
LikeLiked by 1 person
Suprbbbbbb👌👌👌👌👌
LikeLiked by 1 person
Ohhoo..vry..NYC…,😊😊😊😊
LikeLike
Jai hind boss… Superb yrr kaise likh leta h tu… Ghazab boss ek dumm…
LikeLiked by 1 person
Bahut bahut dhanyawad
LikeLike